भोजपुरी सिनेमा के चॉकलेटी सुपरस्टार अभिनेता प्रदीप पाण्डेय चिन्टू की हालिया में प्रदर्शित फ़िल्म”लैला मजनू”का जादू सम्पूर्ण बिहार में दर्जनों भर सेंटरों पर रिकॉर्ड ओपनिंग कर फ़िल्म सिनेमाघरों में शानदार तीसरे सप्ताह में प्रवेश कर गया है।बिहार में अच्छे रिस्पॉस मिल रही है फ़िल्म को बीते शुक्रवार को मुम्बई गुजरात, यूपी व दिल्ली के सिनेमाघरों में प्रदर्शन किया है।फ़िल्म में प्रदीप पाण्डेय चिन्टू के लुक व एक्शन को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं।दर्शक चिन्टू और अक्षरा की केमेस्ट्री को भी सराह रहे है।साईदीप फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फ़िल्म निर्माता राजकुमार आर पाण्डेय है जबकि निर्देशक महमूद आलम है।फ़िल्म के अच्छे रिस्पॉस पाकर उत्साहित चिन्टू कहते है दर्शक मेरे भगवान है आज जो भी हूँ सिर्फ अपने दर्शको के वजह से हूँ। हाल में ही चिन्टू ने अपनी नई मेगाबजट वाली फिल्म की शूटिंग पूरी है।इस मे प्रदीप पाण्डेय चिन्टू रफ एंड टफ भूमिका में होंगे।बरहाल चिन्टू ने यह साबित कर दिया है कि भोजपुरी बॉक्स किंग अब चिन्टू का नाम होगा।
from Bhojpuri XP https://ift.tt/38UWUWm
0 comments: