रंगों के त्योहार होली में कल शाम यानी 9 मार्च को होगी होली की सबसे बड़ी पार्टी, जिसमें भोजपुरी सिने पर्दे के तमाम दिग्गज कलाकारों परफॉर्म करेंगे और इस होली के रंग को लोकसंगीत से सराबोर कर देंगे। इस होली को अपने दर्शकों के लिए खास बनाने के लिए बी4यू भोजपुरी ने खास तैयारी भी की है, जिसका प्रसारण कल शाम 06:30 बजे से होगा।
चैनल अपने खास पेशकश जोगीरा सारा रा रा रा रा में पहली बार भोजपुरी सिनेमा के दिग्गजों को एक मंच पर लेकर आ रहे हैं। जो अपने पावर पैक परफॉर्मेंस से भोजपुरी के दर्शकों की होली में एक खास रंग भर देगा। इस यादगार शाम में सुपर स्टार दिनेशलाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दुबे, खेसारीलाल यादव, शुभी शर्मा, पवन सिंह, अंजना सिंह, चिंटू पांडेय, सोनालिका प्रसाद, रितेश पांडेय, मधु शर्मा, यामिनी सिंह जैसे कई और सितारे मस्ती और धमाल करने वाले हैं।
from Bhojpuri XP https://ift.tt/3cIjWlx
0 comments: