वर्ल्ड वाइड फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी अब तक कि सबसे चर्चा में रहने वाली फिल्म भोजपुरी”दोस्तना”का पोस्ट प्रोडक्सन का कार्य इन दिनों मुम्बई के स्टूडियो में जोड़ो से चल रही है।प्रदीप सिंह निर्मित फ़िल्म के निर्देशक पराग पाटिल है जबकि मुख्य भूमिकाओं में प्रदीप पाण्डेय चिन्टू,काजल राघवानी,रक्षा गुप्ता, अरुण सिंह,बाल गोविंद,बालेश्वर सिंह,संजीव मिश्रा,मनोज टाईगर,संजय पाण्डेय अवधेश मिश्रा व अन्य है।बाप बेटे की अद्भुत कहानियो पर केंद्रित फ़िल्म का प्रदर्शन जल्द ही सिनेमाघरों में किया जा सकता है।बताते चले की वर्ल्ड वाइड फ़िल्म प्रोडक्सन भोजपुरी जगत की सबसे बड़ी फिल्म निर्माण कंपनियो में से एक है जो रेगुलर फ़िल्म निर्माण करने में सक्रिय है।पिछले वर्ष इस कंपनी से बनी फिल्म”विवाह”पिछले वर्ष की सबसे सफलतम फिल्मो में से एक रही ,हाल में ही मुम्बई में आयोजित ग्रीनसिनेमा अवार्ड् में इस फ़िल्म के विभिन विभिन श्रेणियों के लिए कुल आठ आवर्ड देकर सम्मानित किया गया था।बरहाल प्रदीप सिंह फ़िल्म को लेकर कहते है की दोस्तना सम्पूर्ण पारिवारिक फ़िल्म होगी, जिसे हर वर्ग के दर्शक देखना पसंद कर सकते है।
from Bhojpuri XP https://ift.tt/2UcajD4
0 comments: