अपनी अदाकारी से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली अभिनेत्री पाखी हेगड़े जल्द ही एक 65 वर्षीय महिला के किरदार में नजर आने वाली हैं। बी4यू मोशन पिक्चर्स प्रस्तुत एवं गुड वर्क कम्युनिकेशन प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनने वाली फिल्म ‘प्यारी दादी मां’ में वे यह किरदार निभायेंगी। यह किरदार उनके लिए बेहद चाइलेंजिंग होने वाला है। लेकिन पाखी की पहचान भी चुनौतीपूर्ण किरदार को सहजा के साथ निभाने की रही है। पाखी को हमेशा महिला प्रधान फिल्मों में उनके दमदार अभिनय के लिए सराहा गया है।
इस फिल्म के लिए उनका यह जूनून देखकर लगता है कि अभिनेत्री पाखी महान अभिनेता अमिताभ बच्चन के नक्शेकदम पर चल रही हैं, जिनके साथ उन्होंने फिल्म द ग्रेट लीडर में स्क्रीन शेयर की थी। फिल्म द ग्रेट लीडर में पाखी हेगड़े के ससुर की भूमिका में अमिताभ बच्चन थे और सासू की भूमिका में जाया बच्चन थीं। वैसे फिल्म प्यारी दादी माँ के निर्माता संदीप सिंह और राजेश चौहान हैं। निर्देशक श्याम माहेश्वरी हैं। पाखी हेगड़े का समर्पण और दृढ़ संकल्प तालियों के लायक है।
उल्लेखनीय है कि चुनौतीपूर्ण स्क्रिप्ट के सलेक्शन के लिए जानी जाने वाली वर्सटाइल एक्ट्रेस पाखी हेगड़े को हमेशा महिला केंद्रित फिल्मों में उनके दमदार अभिनय के लिए सराहा गया है। और जब काम की बात आती है तब भी वह अपना सर्वश्रेष्ठ शॉट देने से कभी नहीं चूकती। पाखी की मानें तो उन्हें इस फिल्म की कहानी को चुनने के लिए अपने आप पर बेहद गर्व है। यह उनके लिए चुनौतीपूर्ण है लेकिन रोमांचक भी है। मेरी फिल्म ‘प्यारी दादी माँ’ के लिए वो सदी के महानायक अमिताभ बच्च्न को सच्ची प्रेरणा मानती हैं।
from Bhojpuri XP https://ift.tt/2x27A7F
0 comments: