भोजपुरी लोक संगीत की हस्ताक्षर देवी का एक नया गाना आज फ्लाइंग हॉर्सेस म्यूजिक इंटरटेंमेंट के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है, जो रिलीज के साथ वायरल हो रहा है। इस गाने का नाम है – ‘हरे कृष्ण हरे राम’, जिसे गोविंदा के भांजे विनय आनंद ने प्रोड्यूस किया है। गाने का लिरिक्स सत्यम शिवम का है। यह गाना सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म पर खूब सुना और देखा जा रहा है।
आपको बता दें कि देवी के गाने को प्रोड्यूस करने वाले अभिनेता और सिंगर विनय आनंद ने पहले ही कहा था कि वे देवी के साथ आने वाले दिनों में कई प्रोजेक्टस पर काम करने वाले हैं। उसी में एक है प्रोजेक्ट है – ‘हरे कृष्ण हरे राम’। इस गाने को लेकर विनय आनंद ने बताया कि भक्ति का यह नया तरीका है, जो देवी की आवाज में बेहद नयाब हो गया है। मुझे खुद भी यह गाना खूब पसंद आ रहा है। उम्मीद है ऑडियंस को भी यह गाना खूब पसंद आने वाला है। अभी तक मिले रिस्पांस से हमें लगता है कि गाना के पीछे जो हमारी सोच थी, वह सफल हो रही है।
from Bhojpuri XP https://ift.tt/2Z6KsiD
0 comments: