भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के युवा सुपरस्टार अरविन्द अकेला कल्लू की भोजपुरी फिल्म “विजेता” बड़े लेबल पर बनाई गई है। फिल्म की स्टोरी, मेकिंग और म्यूजिक पर काफी खर्च किया गया है। इस फिल्म की शूटिंग के समय स्टोरी अथवा सीन के डिमांड पर जो भी खर्च की जरूरत पड़ी, उसपर फिल्म के प्रोड्यूसर रत्नाकर कुमार ने दिल खोलकर खर्च किया। डायरेक्टर पराग पाटिल ने अपने स्टाइल में फिल्म की मेकिंग करने में बहुत मेहनत की है। उन्होंने एक अच्छी फिल्म बनाई है। फिल्म विजेता के टाइटल रोल में अरविन्द अकेला कल्लू हैं। उनका रोल एक खिलाड़ी का है। विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हीरो अरविन्द अकेला कल्लू की भोजपुरी फिल्म “विजेता” को कोई खरीददार नहीं मिल रहे हैं। जबकी यह फिल्म रिलीज के लिए तैयार है। इस फिल्म को कोई एक्जिब्यूटर, डिस्ट्रीब्यूटर, खरीददार नहीं मिल रहे हैं। जिससे फिल्म के निर्माता को भारी नुकसान होने वाला है। मिली जानकारी के अनुसार बतौर हीरो अरविन्द अकेला कल्लू की भोजपुरी फिल्म “कलाकार” का भी वही हाल है। उसे भी खरीददार नहीं मिल रहे हैं।
from Bhojpuri XP https://ift.tt/3hVYLzd
0 comments: