Coronavirus Bihar Updates : बिहार में मिले 2328 नए कोरोना पॉजिटिव, Bihar में Covid 19 संक्रमितों की संख्या 45919

Hi friend ZEE 55 Blog, There is an article you is the read title Coronavirus Bihar Updates : बिहार में मिले 2328 नए कोरोना पॉजिटिव, Bihar में Covid 19 संक्रमितों की संख्या 45919. Zee 55 have Publish this article well for you to read and take the information in it. We are Publish post article like Bhojpuri Cinema Update, Latest Bhojpuri News, Videos Songs, Trailer; Celebrty Pictures, Bhojpuri Cinema Actress Pictures, Bhojpuri Movie Actors Images, Bhojpuriya Cinema Upcoming Movie and Release Date NEWS and other Hopefully you like this article. Title:- Coronavirus Bihar Updates : बिहार में मिले 2328 नए कोरोना पॉजिटिव, Bihar में Covid 19 संक्रमितों की संख्या 45919

बिहार में कोरोनावायरस का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है। बिहार में बुधवार को 2328 नए कोरोनावायरस संक्रमितों की पहचान की गई। इनमें 28  जुलाईं को 1528 और 27 जुलाईं व इसके पूर्व के 800 नए संक्रमित मरीज शामिल हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 45919 और मृतकों की संख्या बढ़कर 277 हो गयी। जबकि राज्य में अबतक 29,220 संक्रमित मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं।

राज्यों में 24 घंटे में नये कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या

पटना में दो दिनों में सर्वाधिक 347 नए मरीजों की पहचान हुई।  वहीं अरारिआ में 48, अरवल में 22, औरंगाबाद में 109, बांका में 20, बेगूसराय में 70, भागलपुर में 57, भोजपुर में 161, बक्सर में 59, दरभंगा में 21, पूर्वी चंपारण में 76, गया में 72, गोपालगंज में 42, जमुई में 14, जहानाबाद में 38, खगड़िया में 59, किशनगंज में 40, लखीसराय में 9, मधेपुरा में 29, मुंगेर में 37, मुजफ्फरपुर में 34, नालंदा में 116, नवादा में 29, पुर्णिया में 70, रोहतास में 114, सहरसा में 32, शेखपुरा में 25, शिवहर में 17, सीतामढ़ी में 12, सीवान में 53, वैशाली में 64, पश्चिमी चंपारण में 97 नए संक्रमितों की पहचान की गई।

Bihar, Jharkhand Coronavirus Updates, Corona Cases Lockdown Updates, Coronavirus Bihar Updates, Coronavirus Jharkhand Updates

24 घंटे में Coronavirus के आए करीब 49,632 नए मामले, देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 15 लाख के पार

 

देश में कोरोना वायरस का संकट तेजी से अपने पैर पसार रहा है. रोज हजारों की संख्या में देश में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ाता चल जा रहा है। देश में कोरोना वायरस संक्रमण की महामारी के चलते आज बुधवार को सुबह 8 बजे त‍क कुल कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 15,32,135 लाख को पार गया है. पिछले 24 घंटे में करीब 49,632  हजार नए मामले सामने आए हैं और 770 लोगों की मौत दर्ज हुई है. भारत में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक 34,224  लोगों की मौतें हुईं।

covid19india.org के मुताबिक अब तक देश में कोरोना वायरस के कारण 15 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 29  जुलाई सुबह तक देश में 15,32,135 कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. वहीं 9,88,770 कोरोना मरीजों का इलाज भी किया जा चुका है. इसके अलावा 34,224  लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हो चुकी है.



from Bhojpuri XP https://ift.tt/335e8QL
Previous Post
Next Post

0 comments: