कल यानी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पूर्वांचल के स्टार विमल पाण्डेय को निर्देशक प्रकाश आनंद ने अपनी फिल्म “दिल धड़के तोहरे नाम से” के लिए मुम्बई में बतौर हीरो अनुबंधित कर लिया है।प्रकाश आनंद ने बताया कि दो हीरो की कहानी है जिसमे विमल पाण्डेय और गौरव झा हैं । इस फ़िल्म के निर्माता माही सागर, लेखक अजीत शर्मा, संगीत विनय बिहारी, अमन श्लोक व अनुज तिवारी हैं । एक्शन प्रदीप खड़का, संकलन गब्बर इंटरटेनमेंट एंड स्टूडियो अजीत शर्मा का है । इस फ़िल्म में मार्केट के सभी कलाकार दिखाई देंगे । इस फ़िल्म की शूटिंग सितम्बर से यूपी के विभिन्न लोकेशनों पर की जाएगी । इस मौके पर विमल ने अपने सभी प्रशंसकों के प्रति आभार प्रकट किया।
from Bhojpuri XP https://ift.tt/3l0wtF9
0 comments: