जी हाँ Bhojpuri के Super Star Singer Samar Singh के जलवे ने एक बार फिर Bhojpuri Industry में चार चाँद लगा दिए है। जिसके चर्चे Media के गलियारे सुनने को मिल रहा है। अपने गायकी से लोगो का दिल जितने वाले Samar Singh हमेशा अपने Fans के लिए कुछ न कुछ नया लेकर हम सब के बीच आते रहते है। यह कारण है की उनके गाने की Demand हर दिन बढ़ता ही जा रहा है। तो चलिए आज हम फिर से बात करते है इनके ही नए गाने के बारे में जिसे लोगो ने बेहद पसंद किया है और काफी सराहा है। जी हाँ हम जिस गाने की बात कर रहे है वो गाना है ” सपने में अपने से जाला ” जो की काफी viral हो रहा है social media के हर network पर।
जी हाँ गाने में उन्होंने अपने सपने की बात बता रहे है जो उनके साथ हो रहा है। उन्होंने ये भी बताया है की जब सपने उनकी बीबी का चेहरा आता है तो उनको सपने में अपने से हो जाता है। वैसे इस गाने अब तक लाखो views मिल चुके है और हर कोई इस गाने को share करते नजर आ रहा है। अगर इसके real views की बात करे तो महज एक ही दिन में 1 लाख 12 हजार का views cross कर चुकी है। इस गाने को अपनी मधुर आवाज से सजाया है Samar Singh ने और इसके Lyrics को तैयार किया है Kundan Prit ने तो वही म्यूजिक से गाने में जान डाला है Arya Sharma ने। इस गाने को Samar Singh Official के youtube channel पर release किया गया है।
from Bhojpuri XP https://ift.tt/3miPwel
0 comments: