चंचल चुलबुली अदाकारा आकांक्षा दूबे बैक टू बैक कई फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं। एक फिल्म की शूटिंग खत्म करके दूसरी फ़िल्म की शूटिंग शुरू कर देती हैं। साथ ही नई फिल्में भी साईन करती जा रही हैं। कर्म ही पूजा है का अनुसरण कर रही आकांक्षा दूबे चाहती हैं, वे एक भी दिन बिना शूटिंग के ना बितायें। इसलिए जो भी फिल्में उन्हें ऑफर होती हैं, उसे झट से साईन कर लेती हैं। निर्माता निर्देशक के बनाये हुए शेड्यूल पर वे शूटिंग के सेट पर पहुँच भी जाती हैं। ताकि समय से हर फ़िल्म की शूटिंग पूरी हो जाय। उन सभी फिल्मों में अपनी अदायगी से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने वाली हैं।
उल्लेखनीय है कि आकांक्षा दूबे इन दिनों गोरखपुर में भोजपुरी फिल्म रूप मेरे प्यार का की शूटिंग में में व्यस्त हैं। रेड आई मूवी क्रिएशन के बैनर तले निर्मित की जा रही इस फिल्म में गुरु दूबे और आकांक्षा दूबे की रोमांटिक जोड़ी नजर आयेगी। उनकी कमेस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आएगी। इस फ़िल्म में यूथस्टार प्रमोद प्रेमी यादव और मणि भट्टाचार्य भी प्रमुख भूमिका में हैं। स्वस्थ मनोरंजनपूर्ण व संपूर्ण पारिवारिक यह फिल्म हर वर्ग के दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाई जा रही है। ताकि पूरे परिवार के लोग एक साथ बैठकर यह फिल्म देख सकें। फिल्म निर्माता गिरीश्वर दूबे द्वारा निर्मित की जा रही यह फिल्म बड़े पैमाने पर काफी महंगे बजट के साथ बनाई जा रही है। निर्माणाधीन भोजपुरी फिल्म रूप तेरे प्यार का के निर्माता गिरीश्वर दूबे हैं। फिल्म के निर्देशक दिलीप जान हैं। सह निर्मात्री दीपिका दूबे हैं। कथा पटकथा व संवाद संजय महतो ने लिखा है। मारधाड़ हीरा यादव का है। टेक्निशियन डीओपी जोगिंदर सिंह हुंदल पाजी हैं। एचओपी अमित कश्यप तोताराम व अखिलेश जायसवाल निखिल हैं।
गौरतलब है कि सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के साथ आकांक्षा दूबे भोजपुरी फिल्म मेरी जंग मेरा फैसला में नजर आ चुकी हैं। खेसारीलाल यादव के साथ आकांक्षा ने गजब का परफॉर्मेंस किया था। यह फिल्म जहां भी रिलीज हुई, हर किसी ने आकांक्षा दूबे की जमकर तारीफ किया। विदित हो कि आकांक्षा दूबे की बतौर हीरोईन फिल्म वीरों के वीर सहित कई फिल्में रिलीज हो चुकी है। उनकी आने वाली फिल्में रूप मेरे प्यार का, आरजू, जय शम्भू, सइयां हमार थानेदार, पहला पहला प्यार, शुद्रा-द रक्षक, मुझसे शादी करोगी, प्रेम कैदी, रांझणा आदि हैं।
from Bhojpuri XP https://ift.tt/3jxG31h
0 comments: