सुपरस्टार प्रमोद प्रेमी यादव और स्टेज शो के बादशाह माटी के लाल नाम से मशहूर अनिल यादव की नई फिल्म ‘ आशिक़ दीवाना ‘ का फर्स्ट लुक लांच कर दिया गया है . लॉक डाउन के बाद अनिल यादव की ये पहली फ़िल्म है जिसका पोस्टर लांच हुआ है . आशिक़ दीवाना का निर्माण नहार एंटरटेनमेंट व वाई के फ़िल्म प्रोडक्शन ने मिलकर किया है.
असल मे आशिक दीवाना एक्शन के साथ साथ एक अनोखे प्यार की कहानी भी है . आशिक यानी प्रमोद प्रेमी और दीवाना मतलब अनिल यादव दोनों अपनी अपनी दमदार भूमिकाओं में हैं .माटि के लाल इस फ़िल्म में एक अलग लुक में नज़र आएंगे . फ़िल्म की ज़्यादातर शूटिंग सिलवासा में कई गयी है. फ़िल्म के निर्माता अभय शाह और राहुल सहानी हैं. संगीत व निर्देशक रितेश ठाकुर का है. गीत राजेश सरणपुरी ने दिए हैं. मारधाड़ यानी एक्शन दिलीप यादव का है. प्रमोद प्रेमी ,अनिल यादव ( माटि के लाल ) ,निशा राठौड़, कीर्ति ,प्रकाश जयेश, विनोद मिश्रा ,महेश आचार्य और अमित शुक्ला जैसे दिग्गज एक्टर इस फ़िल्म में नज़र आएंगे. स्टेज कार्यक्रम के बादशाह बना फ़िल्म का हीरो इसे लेकर दर्शकों की दीवानगी ऐसी है कि सोशल मीडिया पर आशिक़ दीवाना का पोस्टर जमकर शेयर हो रहा है. फिलहाल अनिल यादव की कई और फिल्में है जो कि इस साल दर्शको के बीच आने वाली है, मतलब धमाके और भी होंगे .
The post प्रमोद प्रेमी बने आशिक़ तो माटी के लाल बने दीवाना first appeared on Bhojpuri XP.
from Bhojpuri XP https://ift.tt/3ktbx93
0 comments: