भोजपुरी फ़िल्म निर्माण में अब्बल कंपनी निरहुआ एंटरटेनमेंट के प्रवेश लाल यादव को मलेशिया में सम्पन्न हुए अंतरराष्ट्रीय भोजपुरी फ़िल्म अवार्ड में डायनेमिक प्रोड्यूसर के अवार्ड से नवाजा गया । प्रवेश लाल यादव को मिले इस सम्मान से उनके बड़े भाई और भोजपुरिया बॉक्स आफिस के शहंशाह कहे जाने वाले जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ सहित कई निर्माता निर्देशकों ने प्रसन्नता जताई है । आपको बता दें कि हालिया रिलीज बॉर्डर के निर्माण सहित दस अन्य फिल्मो का निर्माण कर चुकी निरहुआ एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड और निरहुआ म्यूजिक वर्ल्ड की कमान प्रवेश लाल यादव के पास ही है । अवार्ड समारोह में बेस्ट फ़िल्म का अवार्ड निरहुआ हिंदुस्तानी 2 को मिला था जिसके प्रस्तुतकर्ता भी निरहुआ एंटरटेनमेंट ही है । जबकि इसी कंपनी की अगली फिल्म निरहुआ हिंदुस्तानी 3 जल्द ही बॉक्स आफिस पर दस्तक देने वाली है । उल्लेखनीय है कि जुबली स्टार निरहुआ को बेस्ट एक्टर का अवार्ड , आम्रपाली दुबे को बेस्ट एक्ट्रेस का क्रिटिक अवार्ड और संजय पांडे को बेस्ट एक्टर इन नेगेटिव रोल का अवार्ड निरहुआ हिंदुस्तानी 2 के लिए मिला है । अवार्ड समारोह में निरहुआ एंटरटेनमेंट का जलवा साफ झलक रहा था । बहरहाल , निरहुआ एंटरटेनमेंट के प्रवेश लाल यादव को डायनेमिक प्रोड्यूसर अवार्ड मिलने से निरहुआ एंटरटेनमेंट से जुड़े लोगों के अलावा निर्माता निर्देशकों में हर्ष का माहौल है ।
from Bhojpuri XP https://ift.tt/2LAZyIi
0 comments: