भोजपुरी सिनेमा जगत के दर्शकों के चहेते स्टाइलिश स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू अब गायक के रूप में भी दर्शकों के दिलो पर राज करने वाले है।यह खबर सुनकर आप सोचने पर जरूर पर मजबूर हो जायेंगे लेकिन दरसल बात यह है कि पहली बार प्रदीप पांडेय चिंटू ने काँवर भजन गाया है जिस एलबम का नाम है”पाण्डेय जी का बेटा हूँ”।उनके साथ गायिका इंदू सोनाली ने भी अपनी आज बिखेरी है।यह एल्बम वीनस म्यूजिक कंपनी से कल्ह शाम 5 बजे उनके ऑफिसियल यूट्यूब म्यूजिक चैनल पर लांच किया जायेगा।चिंटू के चाहने वाले करोड़ो फैन्स इस चैनल से जुड़ कर इस गाने का आनंद उठा सकते है।बताते चले कि चिंटू अब अभिनय के साथ साथ संगीत ने भी रुचि रखने लगे है यह उनके फैन्स के लिए एक अच्छी खबर है।
from Bhojpuri XP https://ift.tt/2nah4oU
0 comments: