नेपाल में पर्वतराज हिमालय की हसीन वादियों में शूट के दौरान गुंजन पंत खोयी – खोयी नजर आ रही हैं। यही वजह है कि वे शूट के बाद भी ऑन लोकेशन वहां समय बिता रही हैं और स्थानीय लोगों से मुलाकात कर रही हैं। इसको लेकर गुंजन पंत खुद भी कहती हैं कि नेपाल में अपनी फिल्म ‘लोहा सिंह सरकार’ की शूटिंग में काफी मजा आ रहा है। वादियों में शूट करना मेरे लिए खुशनुमा पल है। यहां मुझे सभी लोग सपोर्ट कर रहे हैं, चाहे वो फिल्म की कास्ट हो या स्थानीय लोग। सभी का प्यार मुझे खूब मिल रहा है। यहां मुझे अब बॉलीवुड और भोजपुरी फिल्मो के बाद अब नेपाली फिल्म इंडस्ट्री से भी काफी अच्छा ऑफर आया है और कई नेपाली फिल्में भी ऑफर हुई है। यह किसी भी कलाकार के लिए बड़ी बात है। इसके लिए मैं काफी खुश हूं और नेपाल के लोगों का शुक्रिया अदा करती हूं।
मालूम हो कि गुंजन अभी एन आर घिमरे की फिल्म ‘लोहा सिंह सरकार’ की शूटिंग कर रहे हैं, जिसमें वे डिफरेंट शेड्स में नजर आ रही हैं। फिल्म में गुंजन पंत के अपोजिट नेपाली स्टार निशांत पांडेय नजर आ रहे हैं। जिनके साथ रोमांस की तस्वीरें पहले ही वायरल हो चुकी हैं। फिल्म ‘लोहा सिंह सरकार’ को देव यादव और राजेंद्र पुरी प्रोड्यूस कर रहे हैं। एन आर घिमरे इसके डायरेक्टर हैं। गुंजन पंत और निशांत पांडेय के अलावा विनय बिहारी, देवेंद्र यादव, संजय गुप्ता, नमिता खड़के फिल्म की मुख्य भूमिका में हैं। पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं और एक्शन प्रदीप खड़का का है। यह फिल्म नेपाल में ‘बजरंगी भाई’ के टायटल से रिलीज होगी।
from Bhojpuri XP https://ift.tt/2KrtHoM
0 comments: