डीजे मूवीज के बैनर तले निर्माता दीपक जैन व निर्देशक रमाकांत प्रसाद की फ़िल्म इंडियन का टीजर व फर्स्ट लुक पोस्टर मुम्बई में एक भव्य समारोह में भोजपुरी फ़िल्म जगत की नामचीन हस्तियों की मौजूदगी में लांच किया गया । 130 सेकेंड के इस टीजर में अभिनेता प्रिन्स सिंह राजपूत का जबरदस्त डायलॉग के साथ एक्शन और अभिनेत्री रितिका शर्मा के साथ प्रणय प्रसंग की झलक भी दिखाई गई है । अभिनेता जमाल खान भारतीय सेना के अधिकारी की भूमिका में दिखाई देते हैं ।
खलनायक बिपिन सिंह जहां पाकपरस्त की भूमिका में अलग अंदाज में दिखे हैं वही दर्शको के बीच हसुआ के नाम से मशहूर प्रेम दुबे खुद को कटप्पा कहते नजर आते हैं । समारोह में फ़िल्म के फर्स्ट लुक के पोस्टर को भी प्रसिद्ध निर्माता दुर्गा प्रसाद मजूमदार के हाथों लांच किया गया । पोस्टर आम भोजपुरी फिल्मो से काफी अलग है जिसमे प्रिन्स सिंह राजपूत सर पर तिरंगा बांधे देश भक्ति की भावना को जगा रहे हैं ।
इस मौके पर राजकुमार पांडे , वर्ल्ड वाइड म्यूजिक के रत्नाकर कुमार, एस आर के म्यूजिक के रोशन सिंह, अनंजय रघुराज , सुजीत सिंह , देवेंद्र तिवारी जैसे निर्देशकों के अलावा अभिनेता रितेश पांडे , यश कुमार , राकेश मिश्रा , देव सिंह , करण पांडे , भोजपुरिया काका अरुण सिंह, सुवोध सेठ , हीरा यादव , अभिनेत्री रूपा सिंह , पलक तिवारी , सोनिया मिश्रा सहित कई नामचीन लोग मौजूद थे । इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए निर्माता दीपक जैन ने बताया कि टीजर लांच के अगले ही दिन स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर फ़िल्म के ट्रेलर को एंटर 10 म्यूजिक चैनल द्वारा लांच किया जाएगा । उन्होंने बताया कि फ़िल्म के रिलीज तारीख की घोषणा जल्द ही कर दी जाएगी ।
from Bhojpuri XP https://ift.tt/2Pa9tn2
0 comments: