भोजपुरी अभिनेत्री श्रेया मिश्रा ने आज अपना जन्मदिन मुंबई में धूमधाम से मनाया। श्रेया के बर्थडे जश्न में सिनेमा जगत से भी कई लोग शामिल हुए और श्रेया को उनकी जन्म दिन की ढेर सारी बधाई व शुभकामनाएं दी। सबों ने कहा कि श्रेया काफी मेहनती हैं। वे अच्छी इंसान भी हैं। ईश्वर से दुआ है कि श्रेया को जिंदगी में सारी खुशियां मिले और तरक्की उनके कदम चूमे।
वहीं, श्रेया के बर्थडे सेलिब्रेशन में सबों ने केक कटने के बाद जमकर धूम मचाया। डांस फ्लोर पर सबों ने खूब डांस किया। बाद में श्रेया ने अपने सभी गेस्ट और शुभ चिंतकों को बधाई के लिए धन्यवाद दी। श्रेया ने कहा कि आज मेरे खास दिन है। मैं बहुत खुश हूं। मेरे परिवार वालों के अलावा दोस्तों, कुलीग और फैंस का जो प्यार मुझे आज मिला है, उसके लिए मैं उनकी शुक्रगुजार हूं।
बता दें कि श्रेया की फिल्म ‘अर्जुन’ के बाद चर्चे आईं थी। इसके बाद उन्होंने कई फिल्में और प्रोजेक्टस किये। यही वजह है कि श्रेया ने अपनी कड़ी मेहनत और अदाकारी से सिनेमा इंडस्ट्री में निर्माता – निर्देशक और दर्शकों को प्रभावित किया।
from Bhojpuri XP https://ift.tt/2ODzxGh
0 comments: