करोड़ो दिलों में राज कर रही लूलिया गर्ल निधि झा ने दमदार अदाकारी और लाजवाब भावभंगिमा से एक बार फिर से दर्शकों का दिल जीत लिया है। जी हाँ, हालिया प्रदर्शित भोजपुरी फिल्म गैंगस्टर दुल्हिनिया में निधि ने एक ऐसा किरदार जिया है, जो गैंगस्टर भी है और दुल्हन भी है। यह फिल्म जिसने भी देखा है, उन्होंने फिल्म की तारीफ करने के साथ साथ निधि के परफॉर्मेंस की भूरि भूरि प्रशंसा की है। सिनेप्रेमियों के दिल में इस कदर जगह बनाना वाकई काबिले तारीफ है।
इस फिल्म में उन्होंने निर्भीकता से कई एक्शन स्टंट सीन दिया है, जिसे देखकर दर्शक दांते तले उँगली दबाने को मजबूर हो जाते हैं। एक्शन व हैरतअंगेज कारनामों के अलावा निधि ने खूबसूरत दुल्हन बनकर अपनी खूबसूरती का जलवा भी बिखेरा है और रोमांटिक दृश्य से दर्शकों को मंत्रमुग्ध भी किया है। निधि झा और गौरव झा की रोमांटिक जोड़ी जहाँ मन मोह लेती है, वहीं दोनों की प्रतिद्वंदिता देखते ही बनती है। जीआर 8 फिल्म्स के बैनर तले निर्मित की गई फिल्म गैंगरस्टर दुल्हिनिया नारी सशक्तिकरण पर आधारित है। फिल्म के निर्माता कुमार विवेक हैं तथा निर्देशक सौरभ सुमन हैं।
उल्लेखनीय है कि बिहार झारखण्ड में सफलता का परचम लहरा रही गैंगस्टर दुल्हिनिया को दर्शकों का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। फिल्म के प्रोमोशन के दौरान निधि झा जहां भी अपने फैंस से रूबरू होने के लिए गईं, हर जगह काफी भीड़ का ताँता लग जाता था। जिन दर्शकों ने उन्हें अब तक हिट फिल्मों और हिट गानों में नाचते, थिरकते और रोमांटिक भूमिकाओं में देखा था और अब उन्हें गैंगस्टर दुल्हिनिया के रूप में देखकर दर्शकों में गजब का उत्साह देखने को मिला है।
from Bhojpuri XP https://ift.tt/2vMUxn6
0 comments: