आज फिल्म पीआरओ संजय भूषण पटियाला का 29वां जन्मदिन है। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर उन्होंने अपना जनमदिन नहीं मनाने का फैसला किया है।। इस बारे में संजय भूषण पटियाला ने कहा कि एक तरफ केरल में बाढ़ की भीषण तबाही से वे आहत हैं, तो दूसरी तरफ भारतीय राजनीति के शिखर पुरूष और उनके प्रेरणाश्रोत अटल बिहारी वाजपेयी का निधन देश के लिए अपूरणीय क्षति है। ऐसे में वे किसी भी तरह के जश्न के लिए तैयार नहीं है। मैं उन्हें श्रद्धांजलि देते हैं।
हालांकि उन्होंने अपने जन्मदिन न मनाने के फैसले के साथ – साथ अपने शुभेच्छुओं को धन्यवाद कहा है। मालूम हो कि संजय भूषण पटियाला को उनके जन्मदिन पर सुबह से ही फिल्म निर्माता, निर्देशक, अभिनेता, अभिनेत्री,पीआरओ, राजनेता, उनके फैंस आदि ने फोन कर बधाई व शुभकामनाएं दी, जिसको लिए संजय भूषण पटियाला ने सबों का आभार प्रकट किया।
गौरतलब है कि मूलत: इलाहाबाद (उत्तर प्रदेश) से ताल्लुक रखने वाले संजय भूषण पटियाला आज सिनेमा इंडस्ट्री के एक बेहद मंजे हुए पीआरओ हैं। यही वजह है कि सिने जगत में वे सबसे भरोसेमंद पीआरओ हैं, जिनका फिल्म मेकरों के बीच जबरदस्त डिमांड रहता है। हालांकि उन्होंने अपने 13 साल के करियर में अब तक 400 से भी अधिक विभिन्न भाषाओं की फिल्मों की पब्लिसिटी की है, जिसमें हिंदी,मराठी, पंजाबी, और गुजारती फिल्में हैं। मगर भोजपुरी सिनेमा से उनका खासा लगाव रहा है।
from Bhojpuri XP https://ift.tt/2KZtCcs
0 comments: