सुपरस्टार खेसारीलाल यादव के तिलिस्मी अवतार से परिपूर्ण भोजपुरी फिल्म नागदेव का ट्रेलर लांच किया गया है। फिल्म में वीएफएक्स के प्रयोग की काफी तारीफ की जा रही है। फिल्म के निर्माता व निर्देशक के इस अनोखे फिल्म मेकिंग की हर कोई दांद दे रहा है। फिल्म का ट्रेलर इंटर10 म्यूजिक कम्पनी के ऑफिसियल यूट्यूब द्वारा लांच किया गया है। यश एंड राज एंटरटेनमेंट एवं खेसारी एंटरटेनमेंट प्रस्तुत, नीलाभ तिवारी फिल्म्स व रम्भा इंटरटेनमेंट की फ़िल्म नागदेव का हर एक दृश्य सिनेप्रेमियों को दाँतों तले उंगली दबाने पर मजबूर कर दे रहा है। ताल-तलइया, नदी, सागर, हरी भरी वादियों तथा लोक-परलोक के दृश्य बहुत रमणीय दिख रहे हैं।
इस फ़िल्म में खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की रोमांटिक जोड़ी अनोखे अंदाज में अवतरित हुए हैं। दोनों फिल्म स्टार नाग नागिन के अवतार में बेहद आकर्षक लग रहे हैं। अवधेश मिश्रा का गेटअप काफी रोमांचक है। फ़िल्मी पंडितों व समीक्षकों का मानना है कि फ़िल्म के निर्माता और निर्देशक ने यह फिल्म नागदेव निर्माण करके बहुत ही साहसी कदन उठाया है। भोजपुरी जगत में वीएफएक्स का मतलब दिखाया है। नागदेव अभी तक की भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे अच्छी वीएफएक्स फिल्म ट्रेलर में दिखाई दे रही है। आने वाले समय में शायद इससे भी अच्छी वीएफएक्स फिल्में जायेंगी, किन्तु नागदेव का योगदान अमर रहेगा। फ़िल्म के निर्माता नीलाभ तिवारी, रामकरन गौड़ व रमेश सिंह हैं। निर्देशक देव पांडेय ने बहुत ही उम्दा फिल्म निर्देशन किया हैं। इस फिल्म के लेखक मनोज के कुशवाहा हैं। संगीतकार मधुकर आनंद हैं। गीतकार प्यारेलाल यादव कवि, आजाद सिंह, श्याम देहाती हैं। छायांकन आर आर प्रिंस, नृत्य पप्पू खन्ना, कानू मुखर्जी व रिक्की गुप्ता, मारधाड़ दिलीप यादव, संकलन गुरजंट सिंह, कला अंजनी तिवारी, वीएफएक्स एडी स्टूडियो का है तथा वीएफएक्स सुपर वाइजर चीकू साहू व प्रोडक्शन हेड सुधीर यादव हैं। फिल्म प्रचारक रामचन्द्र यादव व सर्वेश कश्यप हैं।
मुख्य कलाकार खेसारीलाल यादव, काजल राघवानी, अवधेश मिश्रा, देव सिंह, प्रिया शर्मा, संजय महानंद, समर्थ चतुर्वेदी, अनूप अरोरा, माया यादव, रीतू पांडेय, रोहित सिंह मटरू, जे. नीलम, विक्की सिंह, दिव्या शर्मा, वर्षा शर्मा, सुनील पांडेय आदि हैं।
from Bhojpuri XP https://ift.tt/2CmRndO
0 comments: