भोजपुरी सिने इंडस्ट्री में अक्षरा सिंह आज वो नाम है, जिनको देखने और सुनने के लिए लोग बेताब हो जाते हैं। ऐसे में अक्षरा सिंह का कोई नया लुक सामने आये और वो वायरल न हो, ये हो ही नहीं सकता है। जी हां, हम बात अक्षरा के एक ऐसे ही लुक की कर रहे हैं, जो सोशल मीडिया में वायरल है। यह लुक हिजाब वाला है, जो दर्शकों को खूब भा रहा है। दरअसल अक्षरा ने पिछले दिनों अपने इंस्टाग्राम और फेसबुक अकाउंट से लाइट पर्पल वाली हिजाब में फोटो पोस्ट की थी, जो देखते ही देखते उनकी तस्वीर वायरल हो गई और लोगों ने इसे खूब पसंद भी किया।
अक्षरा का यह लुक उनके फैंस को इतना पसंद आया कि उन्होंने तस्वीर के नीचे कमेंट में माशा अल्लाह तक लिख दिया। किसी ने उनकी ब्यूटी की तारीफ की तो कईयों ने कहा कि अक्षरा आप हर रोल में फिट आज जाती हो। वहीं उनके एक फैंस ने पूछा कि दुआओं में उठे आपके हाथ किसके लिए। खैर ये तो अक्षरा ही बतायेंगी कि दुआओं में उठे उनके हाथ किस के लिए थे। लेकिन, इतना तो जाहिर है के अक्षरा अपने फैंस के दिलों पर राज करती हैं। यह उनकी वायरल तस्वीर के नीचे आये कमेंट से भी पता चलता है।
अक्षरा इन दिनों भोजपुरी की अकेली ऐसी सुपर गर्ल बन चुकी हैं, जो लगातार सुर्खियों में बनी रहती हैं। अक्षरा की यह सफलता भाग्य से नहीं, और न हीं किसी भरोसे उनके हिस्से आयी। बल्कि इस सम्मान के पीछे अक्षरा की कड़ी मेहनत, लग्न और काम के प्रति समर्पण है। बिहार की बेटी अक्षरा सिंह के अभिनय, गायन, स्टेज शो जैसी कलाकारी में कोई जवाब नहीं। अक्षरा जितनी प्रतिभाशाली अदाकारा हैं, उतनी ही सुरीली उनकी आवाज है। यही वजह है कि साल 2018 में अक्षरा का जलवा खूब देखने को मिला था और युवाओं के बीच खूब लोकप्रिय भी हुईं थी।
from Bhojpuri XP http://bit.ly/2FT56ch
0 comments: