वर्ल्डवाइड चैनल के बैनर तले बने भोजपुरी फिल्म वीरो के वीर का ट्रेलर यूट्यूब पर जारी कर दिया गया है जिसे भोजपुरिया दर्शक काफी ज्यादा पसंद कर रहे है जी हां वीरो के वीर के ट्रेलर में एक्शन और रोमांस का ज़ोरदार तड़का दिखाया गया है साथ ही साथ फिल्म के गाने को काफी एडवांस तरीके से शूट किया है खास कर के फिल्म के गाने की लोकेशन काफी खूबसूरत तरीके से दिखाया गया है जो दर्शको को काफी पसंद आ रहा है वीरो के वीर का ट्रेलर वर्ल्ड वाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब अकाउंट पर जारी किया गया है।
फिल्म के निर्माता है रतनकार कुमार जबकि निर्देशक और लेखक है मनोज नारायण। फिल्म के मुख्य कलाकार में निवेदन चौधरी, आकांक्षा दुबे, अंज़ी निरौला, मनोज नारयण, राजा घोष, युव राज सिंह राठौर, अमृत कुमार, अर्रोन सिंह, शांतनु सिंह, निशा सिंह और रेखा शाह। फिल्म के म्यूजिक तैयार किया है मधुकर आनंद ने जबकि फिल्म के गीत लिखे है श्याम देहाती, प्यारे लाल यादव और आज़ाद सिंह
from Bhojpuri XP http://bit.ly/2FWsPs1
0 comments: