भोजपुरी फिल्मों के जाने माने निर्माता अभय सिन्हा की नयी फिल्म जयहिन्द नौ अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने जारही है। इस फिल्म में भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह और मधुशर्मा की सुपरहिट जोड़ी एक बार फिर नजर आयेगी। साथ मेंहोंगी आकांक्षा अवस्थी, प्रियंका पंडित, ब्रिजेश त्रिपाठी, अनुप अरोड़ा, मिरजफर और संजय पांडे। अभय सिंहा और इसीमाईट्रीप .कॉम प्रस्तुत और टनाटन टाकिज तथा याशी ीफिल्म्स के सहयोग से बनी इस फिल्म जयहिन्द को निर्देशित कर रहे हैं फिरोज खान। फिल्म की कहानी भी खुद फिरोज खान ने लिखी है। फिल्म के निर्माता हैं अभय सिंहा, प्रशांत जम्मूवाला,अपर्णा सिंह, विशाल गुरनानी और समीर आफताब। सहयोगी निर्माता हैं मिडास मूवीज। फिल्म के कैमरामैन हैं बासू। क्रियेटिव हेड पंकज तिवारी हैं। संगीत दिया है छोटेबाबा, पंकज तिवारी, गोविन्द ओझा और अमन श्लोक ने। गीतलिखा है राजेश मिश्रा, पंकज तिवारी, गोविन्द ओझा , वि वेक बक्शी, सुमित सिंह चंद्रवंशी और शेखर मधुर ने। फिल्म की पटकथा तैयार किया है फिरोज खान, राकेश त्रिपाठी, और एस.ए. ने। संवाद लिखा है राकेश त्रिपाठी ने । संपादन किया है गुरुजंत सिंह ने जबकि एक्शन दिया है अंदलिप पठान ने। नृत्य निर्देशक हैं कानू मुखर्जी, संजय कोरबे, विन्नी। कला अजय मोर्या का है। पार्श्वसंगीत दिया है असलम सुरती ने जबकि ध्वनि राजीव कुमार का है। इस फिल्म को लेकर भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह कहते हैं जयहिन्द में कई मोटिवेशनल बातें है जिसे देखने के बादा दर्शक अपने साथ अच्छी बातें ले जायेंगे। इस फिल्म की नायिका मधु शर्मा कहती हैंयह फिल्म दर्शकों को जरुर पसंद आयेगी जो सिस्टम पर प्रहार करती है। फि*ल्म जयहिन्द के निर्देशक फिरोज खान कहते हैफिल्म की कहानी दर्शकों को इस्पायर करेगी। फिल्म के निर्माता अभय सिन्हा कहते हैं याशी फिल्म की पहली प्रार्थमिकता होती है पारिवारिक फिल्म बनाना जिसे पूरे परिवार के साथ बैठकर देखा जासके। जयहिन्द भी पूरे परिवार के साथ बैठकर देखी जासकती है।
from Bhojpuri XP https://ift.tt/2yfm01k
0 comments: