भोजपुरी सिनेमा में चंबल बॉय के नाम से मश्हूर रवि यादव ने आज कैंसर पेशेंट के लिए ब्लड डोनेट किया। उन्होंने मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में अपना ब्लड डोनेट किया। इसके बाद उन्होंने कहा कि स्वस्थ आदमी को साल में कम से कम दो बार ब्लड डोनेट करना चाहिए। उन्होंने कैंसर पेशेंट की मदद के लिए समय-समय पर ब्लड डोनेट करने के लिए अवेयर करते हुए रक्तदान महादान का मैसेज दिया।
उन्होंने कहा कि हमारी सांस्कृतिक चेतना सबके निरोगी होने की कामना करती है। वसुधैव कुटुंबकम की संस्कृति भारत के अलावा दुनिया के और किसी देश में देखने को नहीं मिलती है। हमारी सनातन परंपराएं सदैव जन कल्याण के लिए रही हैं।इसलिए हम सब का फर्ज है कि दूसरों की सेवा में अपना जीवन समर्पित करें। रक्तदान बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य है। हमारे देश में प्रतिवर्ष एक करोड़ यूनिट रक्त की आवश्यकता होती है जिसका हमें 60 से 70 प्रतिशत रक्त ही मिल पाता है।
आपको बता दें कि रवि यादव जल्द ही राजकुमार आर पांडेय की बहुचर्चित फिल्म ‘पांचाली’ में नजर आने वाले हैं, जिसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है। इस फिल्म में वे भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी के साथ नजर आ रहे हैं। चंबल बॉय रवि यादव अपने काम को लेकर काफी डेडिकेटेड हैं। इसलिए जब फिल्म ‘पांचाली’ के सेट पर एक स्टंट कर रहे थे, तब रनिंग स्टंट के दौरान वे गिर पड़े और बुरी तरह घायल हो गए थे।
from Bhojpuri XP https://ift.tt/2l4OiJf
0 comments: