भोजपुरी सुपर स्टार खेसारी लाल यादव और बेहद ही खूबसूरत एक्ट्रेस काजल राघवानी ने मचा यूट्यूब पर बबाल। काजल राघवानी ने अपनी खूबसूरत जवानी को बना रही है बाग़ी और कर रही है लोगो को क्रेजी। काजल राघवानी ने सुपरस्टार खेसारी लाल यादव को भी कर रही है अपनी क्रेजी अदाओ से पागल। जी हाँ हम बात कर रहे है इन दोनों के रोमांटिक डांस जिसमे काजल राघवानी ने खेसारी लाल यादव के साथ तड़का डांस करते आ रही है नजर।
आपको बता दे की इनकी ही फिल्म ‘बाग़ी – एक योद्धा’ के लिए बनाई गयी सांग ‘जवनिया इ बाग़ी भइल बा’ की जिसमे दोनों ने अपने नए अंदाज में बेहद खूबसूरत डांस किया जिसे देख कर हर किसी को डांस करने पर मजबूर कर देता है। खेसारी लाल यादव का यह सांग रिलीज़ होते ही तेजी से हो गया है वायरल और बार बार एक ही वीडियो को देख रहे है लोग। दोनों की तड़का डांस को भी लोग बेहद पसंद कर रहे है।
बात करे इस गाने की तो इस गाने को केवल 1 दिन पहले रिलीज़ किया गया है और केवल एक ही दिन में नया रिकॉर्ड बना रही है। गाने की व्यूज की बात करे तो अब तक इस गाने को 15 लाख 81 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चूका है और इसके सिलसिला इसी तरह बढ़ता ही जा रहा है। जैसा की आपको पता चल ही गया होगा की ये गाना कितना लोकप्रिय हो गया है।
‘जवनिया इ बाग़ी भइल बा’ गाने को खुद खेसारीलाल यादव ने अपनी मधुर आवाज में गाया है और इनका साथ दे रही है सुपर स्टार फीमेल सिंगर खुशबू जैन ने। गाने के लिरिक्स प्यारे लाल यादव और आज़ाद सिंह ने तैयार किया है और म्यूजिक दिया है मधुकर आनंद ने। जैसा की आपको पता चल ही गया होगा की ‘जवनिया इ बाग़ी भइल बा’ फिल्म बाग़ी – एक योद्धा के लिए गाया गया है जिसके लीड रोले में नजर आने वाले है काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव की जोड़ी। फिल्म के डायरेक्टर शेखर शर्मा फिल्म को लेकर काफी प्रसन्न है और इसके लिए काफी मेहनत कर रहे है। फिल्म के प्रोडूसर जयंत घोष फिल्म को लेकर काफी उत्सुक है। इस गाने को वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड भोजपुरी पर रिलीज़ किया गया है।
from Bhojpuri XP https://ift.tt/2rjlT52
0 comments: