एक्शन ब्लास्ट फिल्म निर्देशक सुजीत कुमार सिंह के निर्देशन में बनी फिल्म “नरसिम्हा” जिसमें अभिनीत हीरो स्टाइलिस्ट स्टार प्रिंस सिंह राजपूत ने अभिनय किया है उनके अभिनय को देखते हुए कई निर्माता ने प्रिंस सिंह राजपूत को बतौर अभिनेता साइन किया सूत्रों से मिली जानकारी से पता चला है की अभी तक सारी फिल्मों के निर्देशक सुजीत कुमार सिंह है बातचीत के दौरान सुजीत कुमार सिंह ने कहा कि अगर हम सब मिलकर पूरी टीम समय समय से अपना काम करें तो बहुत कम समय में एक अच्छी फिल्म बन सकती है
मैंने पहली बार स्टाइलिस्ट स्टार प्रिंस सिंह राजपूत के साथ फिल्म नरसिम्हा में काम किया मेरी सारी कसौटी पर खरा उतरे प्रिंस यह भी कहा जा सकता है की प्रिंस सिंह राजपूत एक अच्छे अभिनेता हैं और अभिनेता के साथ-साथ बहुत अच्छे इंसान भी हैं वही हमारी बात हुई प्रिंस सिंह से तो उन्होंने निर्देशक सुजीत कुमार सिंह के तारीफों के पुल बांध दिए उन्होंने कहा कि अब तक मैंने जितनी भी फिल्में किया है उन सब में सबसे अलग सबसे हटके फिल्म होगी “नरसिम्हा” जिसके निर्देशक सुजीत कुमार सिंह है मैंने पहली बार निर्देशक सुजीत कुमार सिंह के साथ काम किया मुझे बहुत अच्छा लगा काम का तो नॉलेज है ही सुजीत कुमार सिंह को मगर सर्वप्रथम सुजीत कुमार सिंह बहुत अच्छे इंसान हैं।
from Bhojpuri XP https://ift.tt/2QcPKEC
0 comments: