लखनऊ : भोजपुरी सिनेमा के फाइट स्पेसलिस्ट एक्टर राकेश गुप्ता एक और बड़ा धमाका करने जा रहे हैं । फ़िल्म का नाम है पश्चाताप । इंस्पायरर एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही इस भोजपुरी फ़िल्म में राकेश गुप्ता के साथ स्मिता सना, उदय सिंघानिया, अनूप अरोड़ा और संजू सोलंकी जैसे नामचीन कलाकार नज़र आएंगे । पश्चाताप के निर्देशन की ज़िम्मेदारी सम्भाली है सुनील मांझी ने जिनके बारे में फ़िल्म इंडस्ट्री कहती है कि सुनील जी जैसा शानदार डायरेक्टर किसी भी कहनी को चार चांद लगा सकता है । निर्माता सन्नी प्रकाश के प्रोडक्शन में बन रही पश्चाताप एक शानदार लव स्टोरी है जिसमें आप को राकेश गुप्ता और स्मिता सना की जोड़ी पहली बार पर्दे पर रोमान्स करती दिखाई देगी । वहीं फ़िल्म के बारे में बताते हुए अभिनेता राकेश गुप्ता ने कहा कि इस फ़िल्म में लव और रोमांस के साथ साथ ज़बरदस्त फाइट भी देखने को मिलेगी। राकेश कहते हैं कि उनकी पहचान ही खतरनाक एक्शन सीन्स की वजह से बनी है , तो साफ है पश्चाताप में भी सिल्वर स्क्रीन की गर्मी तो बढ़ेगी ही । वहीं फ़िल्म के डायरेक्टर सुनील मांझी ने बताया कि पश्चाताप फिलहाल फतेहपुर में शूट हो रही है लेकिन फ़िल्म को भव्य बनाने के लिए कुछ और खूबसूरत लोकेशन्स पर इसे शूट किया जाएगा । अपनी टीम और कलाकारों की बात करते हुए सुनील कहते हैं कि पुरी फ़िल्म एक खुशनुमा माहौल में शूट हो रही है , सब अपना काम अच्छी तरह जानते हैं इसलिए सब स्मूथ चल रहा है । पश्चाताप की खूबसूरत हीरोइन स्मिता सना भोजपुरी दर्शकों के बीच आने के लिए खुद को बेकरार महसूस कर रही है वो कहती हैं कि देश की सबसे बडी आबादी के लिये अभिनय करने का एक अपना मज़ा है । फिलहाल स्मिता चाहती है कि पश्चाताप जल्द से जल्द पूरी हो और उन्हें भी दर्शकों का प्यार और आशीर्वाद मिले । पश्चाताप के प्रोड्यूसर सनी प्रकाश ने बताया कि उनकी अभी कई और फिल्मों का निर्माण बाकी है जिन्हें पश्चाताप के बाद शुरू किया जाएगा। सन्नी प्रकाश ने बताया कि इस फ़िल्म के तुरंत बाद इश्कजादे की शूटिंग शुरू की जाएगी जिसमें सुपरस्टार अरविंद अकेला कल्लू जी के साथ एक बार फिर राकेश गुप्ता स्क्रीन शेयर करेंगे । आपको याद होगा कल्लू जी और राकेश एकबार पहले भी त्रिशूल में एक साथ नज़र आ चुके हैं। दोनों कलाकारों की आपसी तालमेल शानदार है जिसका फायदा फ़िल्म को ज़रूर मिलेगा । वही फ़िल्म के प्रोड्यूसर सन्नी प्रकाश अपनी आने वाली फिल्मों के बारे में मज़किया अंदाज़ में कहते हैं कि ये तो सिर्फ ट्रेलर है पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त । मतलब साफ है ये टीम भोजपुरी सिनेमा में कई और धमाके करने के मूड में हैं ।
from Bhojpuri XP https://ift.tt/33epKiK
0 comments: