पिछले साल कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में पहली बार किसी भोजपुरी अवार्ड शो का आयोजन किया गया था और इस अवार्ड की सराहना हर किसी ने की थी । अब इस साल भी आगामी नौ मैच को द्वितीय स्क्रीन एंड स्टेज सिने अवार्ड २०१८ का आयोजन किया जा रहा है । अवार्ड समिति के संयोजक विकास सिंह बिरप्पन और अरुण ओझा ने बताया कि पिछली बार की तरह इस साल भी विभिन्न श्रेणी में अवार्ड का वितरण सभी बड़े स्टार के रंगारंग कार्यक्रम के बीच सम्पन्न होगा । उन्होंने बताया कि साल २०१८ की भोजपुरी फ़िल्मों को इसमें शामिल किया गया है , जुरी के सदस्य इन्हीं फ़िल्मों में विभिन्न केटेगरी का अवार्ड तय करेंगे । जुरी सदस्यों के नाम की घोषणा एवं विस्तृत जानकारी फ़रवरी के प्रथम सप्ताह में प्रेस कोनफ़्रेंस में घोषित की जाएगी । अवार्ड समारोह की जानकारी के लिए Whatasaap नम्बर 9930897875 पर विकास सिंह बिरप्पन से सम्पर्क किया जा सकता है ।
from Bhojpuri XP http://bit.ly/2W3Oypo
0 comments: