आये दिनों भोजपुरी फ़िल्म उधोग में कार्यकारी निर्माता के रूप में कार्यरत लोकेश मिश्रा का 34वां बर्थ डे “क्रेक फाईटर “के सेट पे रांची में धूम धाम से मना।इस मौके पर उपस्थित अभिनेत पवन सिंह ,निर्देशक सुजीत कुमार सिंह,निर्माता उपेंद्र सिंह,अभिनेत्री चाँदनी सिंह ,मोनू पाठक, विष्णु सिंह आदि लोग उपस्थित रहे ,सभी लोगो ने उनको आशीर्वाद दिया और उनके उज्वल भविष्य की कामना भी की।लोकेश मिश्रा ने अपने जन्मदिन को लेकर बताया कि यह मेरे लिए बड़ी ही सौभग्य की बात की इतने इस फ़िल्म के सेट पे मेरा जन्मदिन माना,मैं सभी को दिल से शुक्रिया अदा करना चाहता हूँ।
from Bhojpuri XP http://bit.ly/2sD5c1v
0 comments: