भोजपुरी सिनेमा जगत में एक से एक बढ़कर एक महान हस्तियाँ है। जो सभी के दिलो में अपनी जगह बना रखे है। आये दिन देखा जाय तो भोजपुरी का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है। भोजपुरी सितारे अपने फैंस के लिए हर संभव प्रयाश करते है उनके दिलो में अपनी जगह बनाये रखने की और वे हमेशा एक से बढ़कर एक फिल्म और सांग अपने फैंस के बीच लाते रहते है। तो चलिए आज हम बात करते है सुपरहिट गायक और नायक की जिन्होंने अपने गायन से हमलोगो का दिल जीत लिया है। जी हाँ हम बात कर रहे है अपने ही चहेते सुपर स्टार सिंगर रितेश पांडेय की जिनकी हर गाने सुपर डुपेर हिट रही है। आज हम उन्ही की एक और सुपर डुपेर हिट होली सांग ‘रंग दे बदन रे’ की बात कर रहे है। जो की यूट्यूब चैनल पर तेजी से वायरल होता जा रहा है।आपको बता दे रितेश पांडेय का यह गाना उनके ही अपकमिंग फिल्म ‘ किसमें कितना है दम ‘ के लिए गाया गया है। फिल्म के लीड रोले में होंगे रितेश पांडेय और ब्यूटीफुल एक्ट्रेस ज्योति शर्मा ।
गाने की बात करे तो ये गाना बहुत ही मधुर आवाज में रितेश पांडेय जी के द्वारा गाया गया है। इसकी व्यूज की बात करे तो इस गाने ने अब तक 1.5 लाख से भी ज्यादा का व्यूज क्रॉस कर चुकी है वो भी केवल कुछ ही घंटे में ही। इस गाने के व्यूज ही इस गाने की लोकप्रियता को दर्शाती है।आपको बता दे की इस सांग को रितेश पांडेय ने अपनी ही मधुर स्वर में गाया है और गाने में साथ दिया है फीमेल सिंगर अलका झा ने। इस गाने के म्यूजिक डायरेक्टर है अविनाश झा घुंघरू और गीत के बोल लिखे है सुमित सिंह चंद्रवंशी। इसे रिलीज़ किया गया वेव म्यूजिक द्वारा।
from Bhojpuri XP https://ift.tt/2GLSKUq
0 comments: