एक वक़्त था जब भोजपुरी सिनेमा का बजट मुश्किल से करोड़ में पहुंचता था। लेकिन अब भोजपुरी सिनेमा उस दौर में है, जहां फ़िल्मों का बजट करोड़ों में होता है। पिछले दिनों ऐसी कई फिल्में देखने को मिली जिसका बजट करोड़ों में था। उसी श्रृंखला में अब एक और फ़िल्म आ रही है, जिसका नाम ‘भईया नीलकंठ’ है। इस सिनेमा का बजट करोड़ों में है। यूं कहें कि यह फ़िल्म भोजपुरी की सबसे मंहगी फ़िल्म होने वाली है। फ़िल्म की निर्माता अदिति राय हैं और निर्देशक राजू चौहान हैं। इस फ़िल्म में अभय तिवारी लीड रोल में नज़र आने वाले हैं।
अभय तिवारी फ़िल्म को लेकर काफी उत्साह हैं और उनको फ़िल्म से काफी उम्मीदें हैं। इस फ़िल्म के लिए उन्होंने अभी से ही तैयारियां शुरू कर दी है। फ़िल्म की शूटिंग देवरिया, उत्तर प्रदेश में होनी है। इन दिनों यूपी फिल्म की शूटिंग के लिए बेहद शानदार जगह है। हमें शूटिंग के दौरान मजा आने वाला है। फिल्म एक्शन, इमोशन और रोमांस से भरपूर है। कथानक भी काफी मजेदार है। यह फ़िल्म बड़े पैमाने पर बन रही है, इसलिए जब यह बॉक्स ऑफिस पर आएगी तो कई सारे रिकॉर्ड टूटेंगे।
वहीं, फ़िल्म की निर्माता अदिति राय ने भी फ़िल्म को बड़े कैनवास का बताया और कहा कि इस फ़िल्म का निर्माण बॉलीवुड के स्तर का होगा। फ़िल्म की यूएसपी कहानी, एक्शन, स्क्रीनप्ले और अत्याधुनिक तकनीक होगी। यही वजह है कि हमने फ़िल्म के लिए 5 करोड़ का बजट रखा है। इस फ़िल्म की शूटिंग इंडिया में ही होगी, उस हिसाब से भी देखा जाय तो हमारी फ़िल्म का बजट किसी हिंदी फ़िल्मों से कम नहीं है।
आपको बता दें कि भोजपुरी फिल्म ‘भईया नीलकंठ’ का निर्माण रुद्रा फिल्म कंपनी के बैनर तले किया जा रहा है।फ़िल्म की कहानी मनोज कुशवाह की है। इस फ़िल्म में कुल 8 गाने हैं, जिसके गीतकार विनय बिहारी हैं। विनय बिहारी के आठों गाने में खूबसूरत संगीत मधुकर आनंद का होगा । डीओपी नंदलाल चौधरी और पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं। एक्शन दिलीप यादव और कोरियोग्राफर संजय कोर्वे हैं।
from Bhojpuri XP https://ift.tt/2PYLiu1
0 comments: